बस्ती। गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने वार्ड नंबर 23, आवास विकास कालोनी में नागरिकों की मौजूदगी में ओपेन जिम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्ड सभासद परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ भी उपस्थित रहे।
नेहा वर्मा ने कहा कि आवास विकास कालोनी में ओपेन जिम के शुरू होने से नागरिकों को व्यायाम और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध होंगी। 10 लाख रुपये की लागत वाले इस जिम में अनेक आधुनिक व्यायाम उपकरण लगे हैं, जिससे शहरवासियों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलेगी। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के समुचित विकास, प्रकाश और सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही और नागरिकों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया।
सभासद परमेश्वर शुक्ल ने जिम में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी और कहा कि यह पहल लोगों के स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए लाभकारी साबित होगी। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य नागरिकों और नगर पालिका के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

No comments:
Post a Comment