बस्ती। गुरूवार को बंधन मैरिज हॉल में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, रूधौली का अधिवेशन आयोजित हुआ। अधिवेशन में शिक्षक समस्याओं, टीईटी की अनिवार्यता, ऑनलाइन हाजिरी और अन्य शिक्षण संबंधित मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी विनोद यादव एवं पर्यवेक्षक इन्द्रसेन मिश्रा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। इसके परिणामस्वरूप शशिकांत दूबेे को संरक्षक, राजेश कुमार चौधरी को अध्यक्ष, रजनीश मिश्र को कार्यवाहक अध्यक्ष, सुधाकर उपाध्याय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तथा अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत बनाने और शिक्षक हितों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि विकास क्षेत्र हरैया में 25 नवंबर, बस्ती सदर 26 नवंबर, बनकटी 27 नवंबर, बहादुरपुर 29 नवंबर और सौघाट में 1 दिसंबर को अधिवेशन आयोजित होंगे। उन्होंने 11 दिसंबर को जंतर-मंतर, नई दिल्ली में बड़े प्रदर्शन का ऐलान भी किया।
श्री शुक्ला ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता और ऑनलाइन हाजिरी के मुद्दों पर संघ लगातार संघर्षरत है और शीघ्र ही शिक्षकों के पक्ष में परिणाम आएंगे। जनपदीय अधिवेशन 26 दिसंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित होगा।
अधिवेशन का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने किया। कार्यक्रम में गुरूलाल, ज्ञानेश्वर शुक्ल, कृष्ण कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, रविशंकर मिश्र, शशांक कुमार सिंह, दीपक शर्मा, सुरेन्द्र, विनायकमणि त्रिपाठी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment