गोरखपुर । हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, गोरखपुर इकाई में दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों से आए किसानों का एक शैक्षणिक भ्रमण दल 9 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक अध्ययन दौरे पर पहुँचा।
इस भ्रमण का उद्देश्य किसानों को आधुनिक यूरिया उत्पादन तकनीक, स्वदेशी उर्वरक निर्माण प्रक्रिया तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत उर्वरक क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से अवगत कराना रहा।
किसानों ने दक्षिण भारत के किसानों का शैक्षणिक भ्रमण दल पहुँचा हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड गोरखपुर की अत्याधुनिक उत्पादन इकाई का अवलोकन किया और यहाँ अपनाई जा रही पर्यावरण-अनुकूल एवं ऊर्जा-दक्ष उत्पादन प्रणाली की सराहना की।
इस अवसर पर अखिलेंद्र सिंह, परियोजना प्रमुख (गोरखपुर इकाई) एवं संत सिंह, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन विभाग) के नेतृत्व में दक्षिण भारत के किसानों का शैक्षणिक भ्रमण दल पहुँचा हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड गोरखपुर के अधिकारियों ने किसानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। अधिकारियों ने उन्हें संयंत्र की उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली, उर्वरक वितरण नेटवर्क तथा कंपनी द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान किसानों ने स्थानीय किसानों से संवाद भी किया और उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन, सरकारी योजनाओं के प्रभाव तथा किसानों की संतुष्टि स्तर के बारे में अनुभव साझा किए।
दक्षिण भारत से आए किसानों ने इस अध्ययन दौरे को अत्यंत प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल कृषि ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देती है बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।
यह शैक्षणिक भ्रमण “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त बनाते हुए कृषि क्षेत्र में एकता, नवाचार और आत्मनिर्भरता का संदेश देता है।

No comments:
Post a Comment