बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस, थाना गौर, स्वाट और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में जिले में हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से सोने-चांदी के भारी मात्रा में जेवरात, चोरी के औजार, एक चारपहिया वाहन और करीब 60 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपितों में अतीक अहमद, निशार अहमद, अफरीद मुहम्मद और साजीम अली शामिल हैं, जो सभी लखीमपुर खीरी और बरेली जिलों के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तगण बस्ती जनपद के विभिन्न इलाकों में घरों और दुकानों में चोरी की घटनाएं कर रहे थे। इनके पास से टाटा हेक्सा कार (UP 32 JA 0070), सोने-चांदी के जेवर और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं।
टीम ने अभियुक्तों को मखौड़ा मंदिर मुख्य मार्ग के पास से देर रात गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के पर्यवेक्षण और सीओ हरैया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

No comments:
Post a Comment