बस्ती। दिल्ली में हुए कार धमाके की घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र जनपद बस्ती में शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त बस्ती, पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती, जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती ने संयुक्त रूप से सोमवार की रात्रि को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया।
इस दौरान अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी व आरपीएफ टीम के साथ संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों की गहन जांच की। सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता का निरीक्षण किया गया और स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भदेश्वरनाथ मंदिर, बस स्टेशन सहित अन्य संवेदनशील स्थानों का भी भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन से संवाद स्थापित करते हुए अपील की कि यदि किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने, सघन चेकिंग, फुट पेट्रोलिंग और सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment