<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 11, 2025

जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों से राष्ट्र निर्माण का संकल्प – हरीश द्विवेदी


बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के असम प्रभारी एवं पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय, बस्ती में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यह वर्ष अत्यंत गौरवपूर्ण है — धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के साथ-साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती का प्रतीक भी है। भारत सरकार इस अवसर को “जनजातीय गौरव वर्ष” के रूप में मना रही है, जो आदिवासी समाज के सम्मान और योगदान को राष्ट्रीय पहचान देने का प्रतीक है।

हरीश द्विवेदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने केवल एक जनजातीय नेता के रूप में नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्रोत के रूप में भारतीय इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। 15 नवंबर 1875 को झारखंड के उलीहातु गाँव में जन्मे बिरसा मुंडा ने अन्याय, अत्याचार और दमन के विरुद्ध “उलगुलान” (महान आंदोलन) का नेतृत्व किया। उन्होंने आदिवासी अस्मिता, आत्मसम्मान और स्वराज का बिगुल बजाया। उनका संदेश “अबुआ डिसुम, अबुआ राज” (हमारा देश, हमारा शासन) आज के “आत्मनिर्भर भारत” की भावना से गहराई से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। वर्ष 2021 से 15 नवंबर को “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया। रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मारक एवं स्वतंत्रता संग्रहालय की स्थापना की गई, जो आदिवासी नायकों के बलिदान को समर्पित है।

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के माध्यम से आदिवासी अंचलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विस्तार किया जा रहा है। वन धन योजना के अंतर्गत वन उत्पादों के मूल्य संवर्धन और विपणन के लिए देशभर में वन धन केंद्र स्थापित किए गए हैं।

हरीश द्विवेदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण मिशन, लखपति दीदी योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जनजातीय समाज के जीवन स्तर में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। उत्तर प्रदेश में भी वनटांगिया और मुसहर समुदायों को सरकारी पहचान, आवास, पेंशन, राशन और स्वास्थ्य सुविधाएँ देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का विचार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” केवल नारा नहीं, बल्कि जीवन दर्शन है, जो समाज के हर वर्ग को समान भागीदारी देता है।

अंत में हरीश द्विवेदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती केवल स्मरण का नहीं, बल्कि संकल्प का वर्ष है — संकल्प कि उनके आदर्शों पर चलते हुए हम समानता, आत्मनिर्भरता और स्वराज के मूल्यों को अपनाएँगे। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी धरती आबा बिरसा मुंडा को।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, अभियान संयोजक अरविन्द श्रीवास्तव, अमृत कुमार वर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages