बस्ती। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग के चेयरमैंन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने नगमा खातून को संतकबीर नगर जनपद के चेयरमैन का दायित्व सौंपा है। उनसे आग्रह किया गया है कि वे कांग्रेस के नीति, कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने, उन्हें पार्टी से जोड़ने के साथ ही सूचना अधिकार को हथियार बनाकर लोगों को न्याय दिलाने में सहयोग करें।
यह जानकारी देते हुये कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि निश्चित रूप से नगमा खातून अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। नगमा खातून को संतकबीर नगर जनपद का चेयरमैन बनाये जाने पर संतकबीर नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, वेदपाल सिंह श्रीनेत्र, अजय सिंह, पप्पू चौबे, अशोक, उमेश, रीता साहनी, शान्ती देवी, नीलम चतुर्वेदी, सरिता, सोनगुना, दुर्गावती, नमिता, रोशन जहां, हसीना खातून, अफसाना, तब्बसुम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

No comments:
Post a Comment