बस्ती। महादेवा विधानसभा क्षेत्र के पांऊ गांव में रविवार को बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम भाईचारा कमेटी की बैठक विधानसभा संयोजक हाजी अशफाक अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, सदस्यता विस्तार और बसपा की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने पर चर्चा की गई। इसी दौरान विभिन्न दलों से जुड़े कई लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व मंडल प्रभारी एवं मुस्लिम भाईचारा कमेटी के विधानसभा संयोजक के.पी. राठौर ने कहा कि बसपा संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में बसपा की सरकार बनने पर ही लोगों को न्याय मिलेगा और विकास की रफ्तार तेज होगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, सदस्यता अभियान को गति देने और विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ से समन्वय कर यह सुनिश्चित करने की अपील की कि कोई भी पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न रहे। राठौर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान ही राजनीतिक एवं सामाजिक अधिकारों की मूल शक्ति है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बसपा हमेशा से अल्पसंख्यक समाज के उत्थान और अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रही है।
बैठक के दौरान सपा को छोड़कर इमरान, मोनू, पैगाम, सलाहुद्दीन, मुबारक, हुसैन, अरमान, अब्दुल्ला, श्यामलाल विश्वकर्मा और कुर्बान अली ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की।

No comments:
Post a Comment