<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 16, 2025

नवजात शिशु की नाजुक हालत, 108 एम्बुलेंस ने समय पर पहुंचाकर दिलाई जिंदगी की नई उम्मीद


बस्ती। रविवार की सुबह लगभग सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे ग्राम हुजरा कुंवर, पोस्ट हरैया, जिला बस्ती के निवासी अमित कुमार पुत्र विद्या प्रसाद की पत्नी का प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में हुआ। प्रसव के बाद नवजात शिशु में कोई मूवमेंट न दिखने पर चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल जिला महिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। वहाँ से 108 एंबुलेंस द्वारा जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहाँ पहुँचने के कुछ ही समय बाद डॉक्टर ने तत्काल तत्परता दिखाई लेकिन नवजात शिशु की हालत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने बच्चे को रेफर करके 108 एंबुलेंस द्वारा ओपेक कैली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बस्ती भेज दिया। वहां भी शिशु की स्थिति नाजुक बनी रही। डॉक्टरों ने तुरंत बच्चे को इंट्यूबेट कर अंबु बैग से ऑक्सीजन सपोर्ट देना शुरू किया। उपस्थित डॉक्टरों ने पिता अमित कुमार को बताया कि शिशु को वेंटिलेटर सपोर्ट की आवश्यकता थी, जो उस समय उपलब्ध नहीं था। इस कारण नवजात शिशु की हालत गंभीर देखते हुए शिशु को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। गंभीर परिस्थिति को देखते हुए अमित कुमार ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा पर कॉल किया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस संख्या UP32FG0836 उपलब्ध कराई गई। एंबुलेंस चालक योगेंद्र यादव एवं ईएमटी रंजीत कुमार ने बिना देर किए मेडिकल कॉलेज पहुँचकर बच्चे को रिसीव किया और शीघ्र ही गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में बच्चों की हालत गंभीर होने पर ईएमटी द्वारा कंट्रोल रूम में मौजूद आरसीपी डॉक्टर को स्थिति से अवगत कराया गया। डॉक्टर के दिशा-निर्देशानुसार अंबू बैग से नवजात को ऑक्सीजन और जरूरी चिकित्सा उपकरणों एवं दवाओं का उपयोग करते हुए नवजात को सुरक्षित गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया। जहाँ नवजात शिशु अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती है । सूत्रों के अनुसार वर्तमान में शिशु की स्थिति में सुधार है तथा उसे चिकित्सकों की निगरानी में वेंटिलेटर पर रखा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages