संतकबीरनगर। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की है। समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष तथा प्रभारी यातायात द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में कुल 572 वाहनों से 6,10,500 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया।
चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया तथा बिना कागजात, हेलमेट एवं सीट बेल्ट न लगाने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि इसी प्रकार आगे भी अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment