गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव एवं परिषद मंत्री मदन मुरारी शुक्ल के निर्देशानुसार परिषद उपाध्यक्ष अनुप कुमार श्रीवास्तव एवं रमेश कुमार वर्मा की अगुवाई में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरखपुर में महिला शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंह ने की तथा संचालन परिषद उपाध्यक्ष अनुप कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों की लंबित समस्याओं, कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था में सुधार, पदोन्नति सहित संगठनात्मक मजबूती जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने एकस्वर से कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु आंदोलनात्मक गतिविधियों को और तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि 19 नवम्बर 2025 को दोपहर 1:30 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरखपुर में गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी। इसमें जिले के सभी कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की गई।
महिला शाखा पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस इलाज में सुधार तथा अन्य लंबित मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने में यह गेट मीटिंग निर्णायक साबित होगी।
इस दौरान परिषद के संरक्षक अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ला, राजेश कुमार मिश्रा, बंटी श्रीवास्तव, अनिल द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव, इजहार अली, राजू कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment