बस्ती । उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित बस्ती आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती कृतिका ज्योत्सना एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की संयुक्त अध्यक्षता में रिज़र्व पुलिस लाइन्स बस्ती में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड तथा मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाने के निर्देश भी दिए।
थाना पुरानी बस्ती सहित सभी थानों की पुलिस टीमों को पैदल गश्त बढ़ाने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित यातायात प्रबंधन को सुचारु रखने के लिए रूट डायवर्जन एवं जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

No comments:
Post a Comment