संत कबीर नगर। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और लीड बैंक मैनेजर की उपस्थिति में 15 नवम्बर 2025 को नंद बाबा अंतर्गत मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, नंदनी कृषक समृद्धि योजना तथा मुख्यमंत्री गो-संवर्धन योजना के लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया ई-लॉटरी के माध्यम से पूरी की गई।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. तिवारी ने बताया कि जनपद में नंदनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों का चयन किया गया है, जबकि मिनी नंदिनी योजना के तहत आठ लाभार्थियों को चुना गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री गो-संवर्धन योजना में कुल अट्ठाईस लाभार्थियों का चयन हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ ई-लॉटरी प्रणाली द्वारा सम्पन्न की गई, ताकि पात्र किसानों और पशुपालकों को योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके।

No comments:
Post a Comment