संतकबीरनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में धनघटा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बलवीर पुत्र सन्तराम, निवासी चपरापूर्वी, थाना धनघटा के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 20 नवम्बर को आरोपित को पकड़ लिया।
घटना के संबंध में वादिनी ने 19 नवम्बर को थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। केस मु.अ.सं. 593/25, धारा 64(1), 351(3) बीएनएस तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था।
महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत साक्ष्य जुटाए और अगले ही दिन आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया।

No comments:
Post a Comment