रूधौली। थाना रूधौली पुलिस ने सोमवार देर शाम कस्बे में तेज आवाज में पटका की दहशत फैलाने और स्टंटबाजी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों की मोटरसाइकिल भी सीज कर दी गई है तथा मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी, इसी दौरान भानपुर रोड पर तेज आवाज और खतरनाक तरीके से स्टंट करते दो युवक दिखाई पड़े। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को समय करीब 8:30 बजे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान अभिषेक प्रजापति (22) पुत्र दीपनारायण प्रजापति और विकास गुप्ता (23) पुत्र दिलीप कुमार, निवासी वार्ड नं. 07 शांति नगर, थाना रूधौली के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक अपनी मोटर साइकिल में अवैध रूप से मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज निकालते हुए स्टंट कर रहे थे, जिससे राहगीरों में दहशत का माहौल बन रहा था। मौके पर ही मोटरसाइकिल को सीज कर साइलेंसर अलग कराया गया।
थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान की प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

No comments:
Post a Comment