<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 7, 2025

सीएमओ ने सहजनवां सीएचसी में एम्बुलेंस की की औचक जांच, लाभार्थियों से लिया फीडबैक

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने शुक्रवार को सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पहुंचकर एम्बुलेंस सेवाओं की औचक जांच की। इस दौरान उन्होंने 102 और 108 नंबर की तीन एम्बुलेंसों में उपलब्ध दवाओं, उपकरणों, सुविधाओं और रिकॉर्ड का बारीकी से निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने एक लाभार्थी को रैंडम कॉल कर एम्बुलेंस सेवा के उपयोग की पुष्टि की और सेवा की गुणवत्ता पर फीडबैक लिया। लाभार्थी ने सेवा के प्रति संतुष्टि जताई और बताया कि उनसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया।

सीएमओ डॉ. झा ने अधीक्षक डॉ. व्यास कुशवाहा को निर्देश दिया कि एम्बुलेंस की नियमित जांच की जाए और किसी भी वाहन का वेरिफिकेशन सम्यक जांच के बाद ही किया जाए। उन्होंने कहा कि दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 108 नंबर की 46 और 102 नंबर की 50 एम्बुलेंस निःशुल्क सेवाएं दे रही हैं। इनमें 108 सेवा आकस्मिक स्थितियों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए, जबकि 102 सेवा गर्भवती, प्रसूता और नवजात शिशु को पिक एंड ड्रॉप सुविधा के लिए संचालित है।

इसी क्रम में एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. ए.के. चौधरी ने जिला महिला अस्पताल में एम्बुलेंसों की जांच की और अधीक्षक को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद सीएमओ डॉ. झा ने सहजनवां सीएचसी और तुर्कमानपुर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का भी भ्रमण किया। सहजनवां सीएचसी पर एक चिकित्सा अधिकारी और दो स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिनसे स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया गया। तुर्कमानपुर केन्द्र पर उन्होंने फार्मेसी और पैथोलॉजी सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की और मरीजों को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages