बस्ती। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ज़ोन मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन तथा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामकांत की मौजूदगी में थाना हरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने पर पहुंचते ही सुसज्जित गार्द की सलामी ली और विभिन्न शाखाओं का व्यापक निरीक्षण किया।
एडीजी ने सबसे पहले मिशन शक्ति केंद्र एवं साइबर सेल की व्यवस्था देखी और मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वे थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता व सहानुभूति के साथ सुनें और यथासंभव तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें।
इसके बाद उन्होंने सीसीटीएनएस कार्यालय, आईजीआरएस, मालखाना, बैरक, बंदीगृह सहित थाने के अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया। परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव तथा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीट पुलिस अधिकारियों व कम्प्यूटर ऑपरेटरों को अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए समीक्षा कर निर्देशित किया गया।
एडीजी ने सभी उपनिरीक्षकों की बैठक लेकर साइबर अपराध, महिला शक्ति मिशन, बीट बुक अभियान एवं यातायात माह से जुड़ी कार्यवाहियों की समीक्षा की। साथ ही लूट, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एवं गोवध से जुड़े अपराधियों के सत्यापन एवं उन पर कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान थाने में निर्माणाधीन भोजनालय का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक बस्ती तथा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने एडीजी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक हरैया सहित अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment