<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 14, 2025

रेलवे म्यूजियम में नरवो ने मनाया बाल दिवस, 400 बच्चों ने खेल-कूद व रोचक गतिविधियों में लिया हिस्सा


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) गोरखपुर द्वारा बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर 2025 को रेलवे म्यूजियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। नरवो द्वारा संचालित स्वर्ण जयंती प्राथमिक विद्यालय एवं डिज्नी वर्ल्ड स्कूल के लगभग 400 बच्चों ने उत्साहपूर्वक बाल दिवस मनाया।

कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा बोरवणकर ने विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को उपहार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही नरवो की वरिष्ठ सदस्याएँ — श्रीमती लीना पाण्डेय, श्रीमती छवि गुप्ता, श्रीमती गुड्डी जायसवाल, श्रीमती मोनिका साहू, श्रीमती स्वेता यादव तथा अन्य सदस्यों ने भी बच्चों को ट्वाय ट्रेन की सैर कराकर आनंदित किया।

बच्चों ने रेलवे म्यूजियम में स्थित स्थायी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पूर्वोत्तर रेलवे के इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था, वहीं नरवो की टीम लगातार बच्चों के साथ रहकर उन्हें प्रोत्साहित करती नजर आई।

बाल दिवस का यह कार्यक्रम बच्चों के लिए मनोरंजन, ज्ञान और प्रेरणा का एक यादगार संगम साबित हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages