बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह सामूहिक प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बच्चों ने अनुशासन और एकता का संदेश दिया। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए आकर्षक फूड स्टॉल्स कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बने। बच्चों ने घर पर तैयार किए गए हेल्दी स्नैक्स, पारंपरिक व्यंजन, मीठे पकवान तथा रचनात्मक डिशेज़ प्रस्तुत कर अपनी पाक-कला और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। स्टॉल्स की सजावट और प्रस्तुति ने सभी शिक्षकों व अभिभावकों का मन मोह लिया।
छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए जम्पिंग झूला, बाउंसी कैसल, मिकी माउस जम्पिंग और मिनी राइड्स जैसी व्यवस्थाएँ भी की गईं, जिनसे बच्चे दिनभर उत्साहित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डा. राजन शुक्ला ने सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किया और बच्चों की मेहनत व आत्मविश्वास की सराहना की। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व, टीमवर्क और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती शशि प्रभा त्रिपाठी ने इसे बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए उपयोगी बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में बच्चों को चॉकलेट व उपहार देकर बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं। पूरे दिन विद्यालय परिसर उत्साह, उल्लास और बच्चों की खुशियों से भरा रहा।

No comments:
Post a Comment