<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 15, 2025

न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न



बस्ती। शासन की मंशा के अनुरूप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द के पर्यवेक्षण में न्याय पंचायत लक्ष्मणपुर और सूदीपुर की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कार्यक्रम की शुरूआत किया, प्राथमिक स्तर दौड़ 50 मीटर में संस्कार श्रीवास्तव बरसाव टेढ़वा आदित्य बेरसाव रवि रमवापुर राजा अरविंद, रमपुर राजा बालिका संवर्ग में 50 मीटर दौड़ अंशिका, 100 मीटर में मनीषा कसैला बाबू,  200 मीटर में अंकित रमवापुर राजा, कबड्डी में प्राथमिक वर्ग में बालक प्राथमिक विद्यालय बरसव प्रथम कबड्डी बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बरसाव टेढ़वा प्रथम, कबड्डी पूर्व माध्यमिक स्तर में बालक बालिका दोनों उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर राजा की टीम विजयी रही, दिनेश कुमार सिंह, संजय सरोज, राजकुमार, समी मुहम्मद, राज कुमार, राजकरन, संदीप कुमार,  चंद्रकांत पाण्डेय, दुर्गेश यादव, सुभाष चंद्र, संतोष कुमार, दीपक मौर्य, धर्मेंद्र चौहान, त्रिलोकी नाथ, नरेन्द्र कुमार चौधरी,  घनश्याम पाण्डेय, कुलदीप सिंह, रविउल्लाह, ज्ञानवेन्द्र सिंह, महेश कुमार, रंजीत सिंह, श्रवण कुमार, अनिल कुमार ठाकरे, संजय सरोज. रामपाल सिंह आदि की सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages