बस्ती। पिपरा गौतम मार्ग पर मैरहियाँ बस्ती मे मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। तेनुआ पोस्ट टीनीच ब्लैक गौर के रहने वाले घायल युवक हरिश्चंद्र पुत्र बम्हा दीन उम्र 46 वर्ष एवं कंचनपुर थाना सोनहा ब्लॉक गौर बेलवरिया जंगल की रहने वाले कोमल यादव पुत्र फलई उम्र 50 वर्ष, यह दोनों धौरहरा से कंचनपुर किसी काम से जा रहे थे। कभी रास्ते में दो बाईकों में गंभीर टक्कर हो गई और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीर ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट उपेंद्र कुमार और ईएमटी अनिल यादव बिना समय गंवाए घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एंबुलेंस समय से मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए अपनी 108 की एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। अस्पताल ले जाते समय उनकी हालत गंभीर होने पर कंट्रोल रूम में मौजूद ईआरसीपी डॉक्टर से परामर्श लिया गया। डॉक्टर के निर्देश पर आवश्यक दवाएं दी गईं तथा जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
Tuesday, November 25, 2025
दो मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बस्ती। पिपरा गौतम मार्ग पर मैरहियाँ बस्ती मे मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। तेनुआ पोस्ट टीनीच ब्लैक गौर के रहने वाले घायल युवक हरिश्चंद्र पुत्र बम्हा दीन उम्र 46 वर्ष एवं कंचनपुर थाना सोनहा ब्लॉक गौर बेलवरिया जंगल की रहने वाले कोमल यादव पुत्र फलई उम्र 50 वर्ष, यह दोनों धौरहरा से कंचनपुर किसी काम से जा रहे थे। कभी रास्ते में दो बाईकों में गंभीर टक्कर हो गई और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीर ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट उपेंद्र कुमार और ईएमटी अनिल यादव बिना समय गंवाए घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एंबुलेंस समय से मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए अपनी 108 की एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। अस्पताल ले जाते समय उनकी हालत गंभीर होने पर कंट्रोल रूम में मौजूद ईआरसीपी डॉक्टर से परामर्श लिया गया। डॉक्टर के निर्देश पर आवश्यक दवाएं दी गईं तथा जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
Tags
# उत्तर प्रदेश
Share This
About VOICE OF BASTI
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.

No comments:
Post a Comment