<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 20, 2025

रेडक्रास सोसायटी के रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने दिया जीवनदान

बस्ती। इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा गुरुवार को विद्युत विभाग के मालवीय रोड स्थित परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अभियंता विजय कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, इससे हम किसी के जीवन को बचाने का अवसर पाते हैं।


रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. प्रमोद चौधरी ने कहा कि रक्तदान से न केवल दूसरों की जान बचती है बल्कि यह रक्तदाता को भी स्वस्थ रखता है। उन्होंने बताया कि इससे हृदय रोगों की संभावनाएं कम होती हैं, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

वाइस चेयरमैन डॉ. एल. के. पाण्डेय ने कहा कि रेडक्रास द्वारा समाजहित में कई रचनात्मक कार्य किए जाते हैं। रक्तदान शिविर भी इसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में जागरूकता बढ़ाता है।

कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने कहा कि सोसायटी को अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ें। उन्होंने सभी से मानवता के लिए रक्तदान करने की अपील की।

सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी एक परिवार की तरह हैं और एक-दूसरे की मदद करना हमारा कर्तव्य है।

कार्यकारी अधिकारी सतेन्द्र दूबे ने रक्तदान को सबसे बड़ा धर्म बताया, वहीं अधीक्षण अभियंता रणजीत चौधरी ने निस्वार्थ रक्तदाताओं को सलाम करते हुए कहा कि उनका साहस अनेक जीवन बचाता है।

शिविर में अमित पटेल, रामा प्रकाश सिंह, मानस, मनीष कुमार, विजय जयराम, शशिकांत राव, निजामुद्दीन, संध्या दीक्षित, आशुतोष कुमार, अनूप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार त्रिपाठी, मसूद आलम, संदीप सोनी, प्रमोद कुमार, पवन कुमार शुक्ला, पराग महावाज, प्रभाकर, अभिषेक कुमार, अर्पित, रणविजय सिंह, नीतेश श्रीवास्तव सहित कुल 70 लोगों ने रक्तदान किया।

सेवा ब्लड बैंक के मनीष सिंह और टीम ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages