संतकबीरनगर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपदीय पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रभावी पालन को लेकर शुक्रवार को व्यापक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान जनपद के 82 स्थानों पर कुल 2,764 वाहनों की चेकिंग की गई। स्टंटबाजी और यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले 315 दोपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। काली फिल्म लगे चारपहिया वाहनों के खिलाफ भी पुलिस सख्त दिखी और 07 वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गई। इसी क्रम में 04 वाहनों से हूटर और लाल-नीली बत्तियां हटवाई गईं, जबकि 03 वाहनों पर गलत तरीके से लगाई गई नंबर प्लेटों पर कार्रवाई हुई।
अभियान के दौरान 18 चारपहिया वाहनों से शासकीय तथा जाति सूचक शब्द हटवाए गए। इसके अतिरिक्त 1,404 वाहन स्वामियों को नियमों के अनुपालन और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है, बल्कि आमजन में सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे, ताकि कानून व्यवस्था मजबूत हो और महिलाएं सुरक्षित वातावरण में निर्भीक होकर अपने कार्य कर सकें।

No comments:
Post a Comment