<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 21, 2025

विश्व बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 किशोर सम्मानित


बस्ती। राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) बस्ती में 10 से 20 नवंबर 2025 तक आयोजित विशेष बाल दिवस कार्यक्रम “तरंग” विश्व बाल दिवस के अवसर पर मनोरंजन एवं सीख से भरपूर पपेट शो “उजाले की ओर” के मंचन के साथ सम्पन्न हुआ।

दस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, समूह गान, पुस्तकालय व्यवस्था, कविता पाठ सहित कुल आठ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 निरूद्ध किशोरों को प्रशस्ति पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया। जनपद न्यायाधीश शमसुल हक, अपर जिला जज अनिल कुमार (XIV) तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष राय ने सम्मान प्रदान करते हुए किशोरों को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में एसडीएम बस्ती सदर शत्रुघ्न पाठक भी उपस्थित रहे।

पपेट शो की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक आलोक शुक्ला, शीला मौर्या, संध्या त्रिपाठी, राम लखन मौर्य और माधुरी त्रिपाठी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages