संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस व जनपदीय एसओजी की संयुक्त टीम ने 23 नवम्बर 2025 को मलोरना नहर पुल के पास से टप्पेबाजी में लिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 10,000 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
अब्दुल हमीद पुत्र स्व. मन्सूर अली निवासी मानी सिक्टौर थाना चिलुआताल, गोरखपुर, अरबाज शाह पुत्र स्व. मन्टू उर्फ मोहम्मद इरशाद निवासी नरकटहा त्रिलोकपुर थाना बाँसी, सिद्धार्थनगर, जितेन्द्र गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी दिलजादपुर थाना कोतवाली, गोरखपुर, विरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामदास निवासी नौतनवा, वार्ड नं. 14 थाना नौतनवा, महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया है।
वादी दीनानाथ मिश्र निवासी मड़या अचकवापुर, सुगर मिल चौराहा, खलीलाबाद ने 27 अगस्त 2025 को अज्ञात तीन व्यक्तियों पर विश्वास में लेकर 40,000 रुपये टप्पेबाजी से ले जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर कोतवाली खलीलाबाद में मु.अ.सं. 812/2025 धारा 316(2), 318(4) बीएनएस में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे संगठित रूप से पाकेटमारी व टप्पेबाजी की घटनाएं करते हैं। लगभग दो माह पूर्व खलीलाबाद कस्बे में अरबाज शाह, अब्दुल हमीद और जितेन्द्र गुप्ता ने मिलकर 40,000 रुपये की टप्पेबाजी की थी, जिसमें विरेन्द्र विश्वकर्मा रेकी कर रहा था। उस रकम को आपस में बराबर बांट लिया गया था, जिसमें से 10,000 रुपये शेष थे। वे लोग दोबारा वारदात की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा।
पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

No comments:
Post a Comment