संत कबीर नगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण एवं मतदाताओं से प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें ऐप के माध्यम से तुरंत ई-एफ़-एस डिजिटाइज्ड किया जा रहा है। समस्त बीएलओ को यह कार्य समयबद्ध एवं सही तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

No comments:
Post a Comment