बस्ती। प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा बड़ेबन चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 254 वाहनों पर यातायात नियमों से संबंधित स्टीकर एवं रात्रि में चमकने वाला रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाया गया।
इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीड से बचने तथा शराब पीकर वाहन न चलाने संबंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने सुरक्षित यातायात को प्राथमिकता बनाने की अपील भी की।

No comments:
Post a Comment