बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में मंगलवार को जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड और स्पेल-बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में हुआ।
गणित ओलंपियाड में जनपदभर से चयनित करीब 140 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कुदरहा की कमल नयन, दुबौलिया के अमर प्रताप, कप्तानगंज के शिवेन्द्र, परशुरामपुर के लक्ष्मी और अभिमन्यु टॉप-5 में शामिल हुए।
स्पेल-बी प्रतियोगिता में कक्षा 3, 5 और 8 स्तर पर जिले भर से चुने गए छात्रों ने भाग लिया। विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सूची इस प्रकार रही :
- कक्षा 8 :
प्रथम - आदर्श (कप्तानगंज),
द्वितीय - ऐजल मौर्या (रुधौली),
तृतीय - अनीश कुमार (कप्तानगंज)
- कक्षा 5 :
प्रथम - अर्पिता (कुदरहा),
द्वितीय - अनुराग (कप्तानगंज),
तृतीय - अनामिका (कप्तानगंज)
- कक्षा 3 :
प्रथम - युवराज (रुधौली),
द्वितीय - किरन (परशुरामपुर),
तृतीय - विवेक चौरसिया (दुबौलिया)
- सम्मानित हुए विजेता :
सभी विजेताओं को डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल, शील्ड, बैग व स्टेशनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
डायट प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों की तार्किक क्षमता, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को निखारती हैं। गणित ओलंपियाड बच्चों को पाठ्यक्रम से आगे की सोच और समस्या-समाधान के कौशल विकसित करने का अवसर देता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डायट के प्रवक्ता, शिक्षकों, एआरपी और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. गोविंद प्रसाद, डॉ. ऋचा शुक्ला, मो. इमरान, वंदना चौधरी, अनिल चौधरी समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment