बस्ती। वार्ड नंबर 9 विशुनपुरवा में मंगलवार को सीसी सड़क का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा, सभासद, पालिका कर्मी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
इस सड़क के बन जाने से इंदिरा नगर और आस-पास के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। नागरिकों ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से खराब हालत में था और इसकी मरम्मत की मांग लगातार की जा रही थी।
अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि नगर क्षेत्र में नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जा रही है। हर वार्ड में चरणबद्ध ढंग से विकास कार्य हो रहे हैं ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि पालिका का उद्देश्य है कि बस्ती नगर पालिका क्षेत्र विकास के मामले में एक उदाहरण बने।
लोकार्पण कार्यक्रम में सभासद मो. अयूब उर्फ 'इब्बू', दिनेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शिवम सिंह, कृष्णचंद्र श्रीवास्तव, विकास सिंह, मो. याकूब, पूरन सोनकर, बच्चालाल चौहान, दुर्गेश त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव और अरुण त्रिपाठी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण पर खुशी जताते हुए नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

No comments:
Post a Comment