बस्ती। मड़वानगर निवासी अधिवक्ता उमेश प्रताप सिंह की पुत्री जागृति सिंह ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से परफॉर्मिंग आर्ट्स (एम.पी.ए.) में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
जागृति ने गायन विषय में सर्वोच्च अंक हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्हें यह सम्मान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों प्रदान किया गया।
जागृति बचपन से ही संगीत में रुचि रखती हैं और अब वे इस क्षेत्र में शोध करना चाहती हैं। उनका सपना एक कुशल संगीत शिक्षिका बनने का है। सोशल मीडिया पर वे ‘अनमोल सुर’ नाम से सक्रिय हैं और युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय भी हैं।
उनकी सफलता पर मां श्रीमती मधुशाला सिंह, परिजन और संगीत शिक्षक अनमोल शाही ने हर्ष जताया। जागृति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

No comments:
Post a Comment