मिशन शक्ति के तहत बस्ती में महिलाओं के लिए रियायती दरों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था
बस्ती। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारपरक बनाने की दिशा में परिवहन विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद में संचालित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों को प्रोत्साहित कर महिलाओं को व्यावसायिक ड्राइविंग प्रशिक्षण रियायती दरों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त के संबंध में आज क्षेत्रीय निरीक्षक (प्रा०व०) श्रीमती सीमा गौतम की अध्यक्षता में जनपद के मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालकों की एक बैठक डीटीओटीआई कटरा, बस्ती में आयोजित की गई। बैठक में आशा मोटर ट्रेनिंग स्कूल , प्रशांत मोटर ट्रेनिंग स्कूल तथा सुनिल मिश्र मोटर ट्रेनिंग स्कूल के संचालक उपस्थित रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सभी मोटर ट्रेनिंग स्कूल महिलाओं को हल्के मोटर वाहन का प्रशिक्षण मात्र 3000 की रियायती दर पर प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निरीक्षक ने कहा कि यह पहल महिलाओं को स्वरोजगार और सुरक्षित यातायात व्यवस्था दोनों की दिशा में सशक्त बनाएगी। इच्छुक महिलाएँ प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उपरोक्त मोटर ट्रेनिंग स्कूलों से दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं।

No comments:
Post a Comment