बस्ती। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति और कबीर साहित्य सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. कलाम के जीवन संघर्ष, वैज्ञानिक योगदान और विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि डॉ. कलाम ने साधारण परिवार में जन्म लेकर मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राम नरेश मंजुल ने कहा कि उनका पैतृक घर देखने का अवसर मिला, जो एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने बताया कि डॉ. कलाम के नेतृत्व में 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण सफल हुआ, जिसने भारत को विश्व में शक्तिशाली देशों की श्रेणी में खड़ा कर दिया।
कार्यक्रम में पं. चंद्रबली मिश्र, कृष्ण प्रसाद मिश्र, मुमताज अहमद, जय प्रकाश, गणेश मौर्य, मुख्तार आलम, दीनबंधु उपाध्याय, छोटेलाल यादव, कृष्ण चंद्र पांडेय आदि शामिल रहे।
सभा के अंत में सभी ने डॉ. कलाम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment