साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व गोताखोरों की व्यवस्था के दिए निर्देश
संतकबीरनगर। आगामी छठ महापर्व को लेकर जनपद में तैयारियों का जायज़ा लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना ने गुरुवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पक्का पोखरा घाट एवं मगहर स्थित आमी नदी घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संभावित भीड़, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन घाटों पर पानी गहरा है, वहां मजबूत बैरिकेडिंग की जाए तथा नाव और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
एसपी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे तथा खोया-पाया केन्द्र स्थापित किए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को हर संभव सुविधा प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक पी.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment