गोरखपुर । रोजगार की तलाश में विदेश जाने का सपना देखने वाले तीन युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। गोरखपुर के एक एजेंट ने अच्छे वेतन और सुविधा का झांसा देकर तीन युवकों को मालदीव भेज दिया, जहां पहुँचने के बाद उन्हें पता चला कि वे एक टापू पर फंसे हुए हैं और न तो वेतन मिल रहा है, न ही खाने-रहने की कोई सुविधा उपलब्ध है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित केसरी कॉम्प्लेक्स, अमरूद मंडी में “इमिग्रो कंसल्टेंट प्रा. लि.” नामक कंपनी चलाने वाला मोहम्मद फैज नामक एजेंट युवकों को विदेश भेजने का काम करता है। इसी एजेंट के माध्यम से बेलघाट थाना क्षेत्र के समहुतापुर निवासी रामचंद्र साहनी और प्रेमचंद साहनी, तथा शाहपुर निवासी हरि नारायण ने विदेश जाने के लिए संपर्क किया। एजेंट ने उनसे मोटी रकम लेकर 8 अक्टूबर 2025 को मालदीव भेज दिया।
मालदीव पहुंचने पर युवकों को सच्चाई का एहसास हुआ कि उन्हें ठगा गया है। न तो वादा किया गया वेतन दिया गया और न ही भोजन या आवास की सुविधा। जहां उन्हें काम दिया गया है, वह क्षेत्र पूरी तरह सुनसान टापू जैसा है, जहां न कोई होटल है, न मेडिकल सुविधा।
खुद को फंसा महसूस करने के बाद तीनों युवकों ने अपने गांव के सहपाठी मदन मुरारी शुक्ला से संपर्क किया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक पत्र लिखकर अपनी आपबीती बताई। पत्र में उन्होंने सरकार से जल्द अपने देश वापस बुलाए जाने की गुहार लगाई है।
मदन मुरारी शुक्ला ने उक्त पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री से तीनों युवकों को सकुशल वापस लाने की अपील की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि इस प्रकार से ठगी करने वाले एजेंट मोहम्मद फैज के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई अन्य बेरोजगार युवक ठगी का शिकार न हो।
यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप की अपेक्षा कर रहे हैं।

No comments:
Post a Comment