थाना कोतवाली बस्ती पुलिस ने लोगों को बताया साइबर सुरक्षा के उपाय
बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान माह अक्टूबर के तहत थाना कोतवाली बस्ती पुलिस द्वारा आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के तहत चौकी प्रभारी बडेवन जितेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी टीम—म0का0 हेमा वर्मा, आ0 आदर्श सिंह, हे0का0 शैलेष व हे0का0 विकास सिंह—के साथ बडेवन फ्लाईओवर के पास तथा ग्राम मूडघाट में मौजूद लोगों को साइबर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
जागरूकता अभियान के दौरान टीम ने लोगों को बताया कि फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई, क्यूआर कोड स्कैन, अज्ञात लिंक, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग और ऑनलाइन लॉटरी स्कैम जैसे तरीकों से साइबर अपराधी लोगों को ठगते हैं। ऐसे मामलों से बचने के लिए लोगों को किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई।
पुलिस टीम ने उपस्थित महिलाओं और बच्चों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। साथ ही थाना कोतवाली बस्ती का सीयूजी नंबर 9454403115 साझा करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
थाना कोतवाली बस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की कि वे डिजिटल लेनदेन करते समय सतर्क रहें और किसी अज्ञात व्यक्ति या लिंक पर भरोसा न करें, ताकि साइबर अपराधों से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सके।

No comments:
Post a Comment