“वोकल फॉर लोकल से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा” – विवेकानन्द मिश्र
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी बस्ती इकाई द्वारा गुरुवार को भाजपा कार्यालय में ‘‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’’ की औपचारिक लांचिंग की गई। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने बताया कि 25 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘विकसित भारत 2047’’ के संकल्प को साकार करना है।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिले में स्वदेशी मेला, आत्मनिर्भर भारत रथ यात्रा, महिला एवं युवा सम्मेलन, कारीगर सम्मेलन, कॉलेज प्रतियोगिताएं और व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। अभियान का संदेश है - ‘‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी।’’
मिश्र ने बताया कि स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को बढ़ावा देने, युवाओं को योजनाओं से जोड़ने और ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ को जनआंदोलन बनाने पर विशेष फोकस रहेगा। इस दौरान “आत्मनिर्भर भारत सिग्नेचर वॉल” पर नागरिकों से स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी लिया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भानु प्रकाश मिश्र, अमृत वर्मा और दिव्यांशु दुबे मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment