<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 9, 2025

संतकबीरनगर में डीआईजी संजीव त्यागी ने किया पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण

आईजीआरएस रैंकिंग में प्रथम स्थान पर जनपद - पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश


संतकबीरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले डीआईजी त्यागी ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर गार्द की सलामी ली, इसके बाद कार्यालय की विभिन्न शाखाओं बड़ी पेशी, विशेष जांच प्रकोष्ठ, जन शिकायत सेल, डीसीआरबी, आईजीआरएस सेल, सीसीटीएनएस, अपराध शाखा, महिला प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महोदय ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण, सीसीटीएनएस रैंकिंग में सुधार, ई-साक्ष्य एप पर साक्ष्य अपलोडिंग और जन शिकायतों के निष्पक्ष निस्तारण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने आगंतुकों के साथ सम्मानजनक व सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए।
डीआईजी त्यागी ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़ी कार्रवाइयों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट व जिलाबदर की कार्यवाही करने तथा चोरी, लूट, नकबजनी और वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा अवैध शराब, गोतस्करी एवं गोवध जैसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। महोदय ने थानाक्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, बैंकों, सर्राफा बाजार और ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने पर भी बल दिया।
डीआईजी त्यागी ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य हेतु जून, जुलाई और अगस्त 2025 की मासिक रैंकिंग में जनपद संतकबीरनगर प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रामबली यादव, पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages