सभी की मनोंकामनाएं पूर्ण करती हैं छठी मईया :– रूपेश
कर्मचारी पेंशन रूपी पुत्र के लिए कर रहे हैं आराधना :– मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर की टीम ने राजघाट स्थित गुरू श्री गोरक्षनाथ घाट पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य नारायण और छठी मईया से पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रार्थना किया।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि छठी मईया सभी की मनोंकामनाएं पूरी करती हैं इसलिए आज हम देश के लाखों लाख कर्मचारियों की मनोकामना की मनौती लेकर मईया से अर्ज करने आए हैं कि आप सरकार को सद्बुद्धि देकर हम सभी कर्मचारीयों की भी मनोकामना पूरी करें।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने छठी मईया से विनती करते हुए कहा कि पेंशन कर्मचारियों को बुढ़ापे में पुत्र की ख्याल रखती है इसलिए हम सभी आपसे यह विनती करते हैं कि आप हमे हमारे पेंशन रूपी पुत्र को चिरंजीवी कर दीजिए।
उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा और अनूप कुमार ने कहा कि छठ मइया जगत का कल्याण करती हैं इसलिए हम कर्मचारियों का भी माता जी कल्याण करेंगी।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश मिश्रा, अनूप कुमार, बंटी श्रीवास्तव, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, इजहार अली सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment