संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत थाना दुधारा पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रीतम मौर्या, हरिओम चौरसिया और नन्दू वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें दो हीरो स्प्लेंडर और एक एचएफ डीलक्स शामिल है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बेरोजगार हैं और नेपाल बॉर्डर पर चोरी की बाइकों को बेचने जा रहे थे। बरामद वाहन सालेहपुर, मोहद्दीपुर और खलीलाबाद क्षेत्रों से चोरी किए गए थे। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

No comments:
Post a Comment