बस्ती (हर्रैया)। मेरा युवा भारत संगठन द्वारा श्रीमती सावित्री सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, हर्रैया में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा प्रतिभाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो, 100 मीटर दौड़ (बालिका), 400 मीटर दौड़ (बालक), लंबी कूद (बालक वर्ग) और बैडमिंटन (बालिका वर्ग) में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे :
वॉलीबॉल : गंगापुर की टीम प्रथम, भरगवां द्वितीय।
खो-खो : गोभिया प्रथम, कसैला द्वितीय।
100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) : प्रतिष्ठा प्रथम, जूही द्वितीय, निधि तिवारी तृतीय।
400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) : अशान्त तिवारी प्रथम, अभय तिवारी द्वितीय, सौरभ वर्मा तृतीय।
लंबी कूद (बालक वर्ग) : तीजू तिवारी प्रथम, श्रीनाथ द्वितीय।
बैडमिंटन (बालिका वर्ग) : मानवी शर्मा प्रथम, अंशिका गौतम द्वितीय, महिमा तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख योगेन्द्र सिंह तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. लाल बहादुर सिंह उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए नियमित भागीदारी की प्रेरणा दी।
जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी विद्यालयों, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:
Post a Comment