<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 14, 2025

ग्राम बरसांव में बहू-बेटी सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं को किया गया जागरूक


बस्ती। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरसांव में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बस्ती मय टीम द्वारा बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एडीजी जोन के निर्देश, डीआईजी बस्ती रेंज के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक बस्ती के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महिला थाना टीम की म0हे0का0 शांति यादव, महिला कांस्टेबल श्यामा पाठक, महिला कांस्टेबल सुमन यादव, महिला कांस्टेबल रश्मि सिंह एवं महिला कांस्टेबल कंचन मिश्रा उपस्थित रहीं। सम्मेलन में लगभग 150 महिलाओं व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। टीम द्वारा गांव में घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक किया गया तथा एकत्रित कर चौपाल के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं और मिशन शक्ति से संबंधित जानकारियां दी गईं।

कार्यक्रम में महिलाओं को वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस सेवा-112, महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्ड लाइन-1098, साइबर हेल्पलाइन-1930 सहित अन्य उपयोगी नंबरों की जानकारी दी गई। इस दौरान कई महिलाओं ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं साझा कीं।

एक बहू ने पति द्वारा मारपीट की शिकायत की, जिस पर पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह कराई। वहीं, एक अन्य महिला ने दहेज उत्पीड़न की समस्या बताई, जिसे घरेलू हिंसा के अंतर्गत अपराध बताते हुए परिजनों को समझाया गया। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि इस सम्मेलन से उन्हें अपने अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली, जो अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages