बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के घुक्सा निवासी देवेंद्र चौधरी ने ग्राम पंचायत में कराए गए कथित घटिया विकास कार्यों और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने भौतिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में देवेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा घुक्सा में चंद्रभान के खेत से लाला के खेत तक करीब 200 मीटर लंबी आरसीसी सड़क निर्माण कार्य हकीकत में नहीं कराया गया, फिर भी ग्राम प्रधान शीला सिंह द्वारा बिल संख्या 308, 311, 449 के माध्यम से भुगतान करा लिया गया।
उन्होंने बताया कि जब इस अनियमितता की जानकारी हुई तो उन्होंने शपथ पत्र समेत प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अब करीब ढाई साल बाद, उसी कार्य को 20 मजदूरों से कराया जा रहा है, जबकि इसका भुगतान 2023 में ही कर लिया गया था।
देवेंद्र चौधरी ने मांग की है कि निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, इसकी स्वतंत्र जांच कराकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

No comments:
Post a Comment