बस्ती, ( रामनगर )। मंगलवार को विकास खण्ड रामनगर के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख यशकान्त सिंह ने की। इस अवसर पर सदस्यों व प्रधानों ने नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार के समर्थन में प्रस्ताव पारित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताया।
बैठक में प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत विजन 2047' पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही 'वन नेशन, वन इलेक्शन', प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास परियोजना, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और पंचायती राज विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और तेजी लाने पर बल दिया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी, देवेंद्र सिंह, डॉ. बलराम चौरसिया, राजन कुमार, स्वामीनाथ, धीरेन्द्र त्रिपाठी, कुसुमलता सिंह, सुनील कुमार दूबे, रामू, कुलभूषण श्रीवास्तव, सदानंद शुक्ल, सुबाष यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment