बस्ती। अर्जक संघ ने शिक्षा व्यवस्था में समानता व सुधार की मांग को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 10 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। यह ज्ञापन अर्जक संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पटेल के नेतृत्व में सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि देश में शिक्षा के स्तर को समान बनाने के लिए संविधान में संशोधन कर शिक्षा को केंद्रीय सूची में शामिल किया जाए। साथ ही शिक्षा के पाठ्यक्रम में नागरिकता, राष्ट्रीयता, गणित, भूगोल और वैज्ञानिक उपलब्धियों को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाए।
संघ ने मांग की है कि किसी भी कक्षा में पाखंड, पुनर्जन्म, भाग्यवाद, जातिगत भेदभाव और चमत्कार जैसे अंधविश्वासपूर्ण विषयों को स्थान न दिया जाए। दसवीं कक्षा के बाद शिक्षा को दो भागों में विभाजित करने, शिक्षा का बजट रक्षा बजट के बराबर करने और पाठ्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किए जाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।
इसके अलावा मातृभाषा व राष्ट्रभाषा के साथ एक अन्य क्षेत्रीय भाषा को सीखना अनिवार्य करने तथा शिक्षा में मानव-मानव की बराबरी का सिद्धांत लागू करने की बात भी कही गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अवधेश कुमार, गंगा प्रसाद कन्नौजिया, गिरीश चन्द्र, प्रभाकर पटेल, प्रमोद चौधरी, अर्जक प्रमोद, राम सेवक बौद्ध, सीए राजेश पटेल, रामकुमार चौधरी, राम नरेश अर्जक, राकेश पटेल, राम देव चौधरी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment