- आईजीआरएस समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया स्पष्ट निर्देश
बस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से शिकायतों की फीडिंग और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। इसलिए अधिकारीगण शिकायतों को गंभीरता से लें और उन्हें इस प्रकार निस्तारित करें कि वे दोबारा असंतोष की श्रेणी में न आएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि डिफाल्टर श्रेणी में आने वाले मामलों पर विशेष नजर रखी जाए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, डीएफओ डॉ. शिरीन, डीडीओ अजय कुमार सिंह, एसडीएम मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार, सत्येन्द्र कुमार, रमि यादव, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, डीएसओ विमल कुमार शुक्ला, एआरओ भानुभाष्कर कौर, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी, ईडीएम सौरभ द्विवेदी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment