न्यायपालिका की गरिमा और संविधान की रक्षा की मांग
गोरखपुर। आम आदमी पार्टी ने मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए इसे सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि इस घटना के पीछे समाज में घृणा और विभाजन फैलाने वाली ताकतें सक्रिय हैं, जिनमें भाजपा सरकार और उसकी मातृ संस्था आरएसएस की भूमिका स्पष्ट दिखाई देती है।
जिला प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि देश की न्यायपालिका और संविधान की गरिमा पर हमला है। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले व्यक्ति ने खुलेआम टेलीविजन पर अपने कृत्य पर गर्व जताया, जो कानून व्यवस्था और लोकतंत्र का खुला अपमान है।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि हमलावर को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, सोशल मीडिया पर मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ अपमानजनक वीडियो और टिप्पणियां करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी आपराधिक मुकदमे दर्ज किए जाएं।
जिला उपाध्यक्ष कलीम हिंदुस्तानी ने कहा कि न्यायपालिका और संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें।
अमिताभ जयसवाल ने कहा कि यह मामला दलितों, पिछड़ों, संविधान और न्यायपालिका के सम्मान से जुड़ा है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि इस गंभीर मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कठोर कदम उठाए जाएं।
कार्यक्रम में आशीष कुशवाहा, संतोष प्रसाद, अरशद खान, आकाश सिंह, धनंजय श्रीवास्तव, दीपक तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने की।

No comments:
Post a Comment