गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर ने आठवें वेतन आयोग की कमेटी के गठन करने पर हर्ष जताया, तथा गोरखनाथ मंदिर जाकर गोरक्षनाथ जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा कमेटी का गठन करने पर पमाननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को बधाई दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने समय से वेतन आयोग की कमेटी का गठन कर कर्मचारियों का मन जीत लिया है उनका यह निर्णय स्वागत के योग्य है हम सभी उनके उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं और उम्मीद करते हैं कर्मचारी हित के सारे निर्णय हमारे प्रधानमंत्री जी लेंगे और वेतन आयोग के ही तर्ज पर पुरानी पेंशन बहाली भी बहाल होगी।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि केंद्र की भांति उत्तर प्रदेश में भी योगी जी कमेटी का गठन करें जिससे केंद्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को भी समय से वेतन आयोग का लाभ मिल सके। श्री शुक्ल ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी मुख्यमंत्री के साथ-साथ पीठाधीश्वर भी हैं, सनातन संस्कृति में पीठाधीश्वर ईश्वर का स्वरूप होता है इसलिए हमें उम्मीद है की सबसे पहले आठवें वेतन आयोग का गठन करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा।
बैठक में रूपेश कुमार श्रीवास्तव, वरूण बैरागी, अशोक पांडेय, मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अनिल द्विवेदी, बंटी श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, अनूप कुमार इंजीनियर, सौरभ श्रीवास्तव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment