<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 29, 2025

सीडीओ ने 54 प्रगतिशील किसानों को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना, वाराणसी में लेंगे उन्नत कृषि तकनीक का प्रशिक्षण


संतकबीरनगर। जिले में कृषि के क्षेत्र में नवाचार और प्रगतिशील खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने मंगलवार को 54 प्रगतिशील किसानों के दल को वाराणसी के लिए रवाना किया। सीडीओ ने प्रसार सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर किसानों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह किसान पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान और भारतीय धान अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में कृषि की नवीनतम एवं उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इससे किसानों को उत्पादन क्षमता बढ़ाने, लागत घटाने और आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने के बाद ये किसान अपने अनुभवों को अन्य किसानों के साथ साझा करेंगे, जिससे जिले में उन्नत खेती को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages