बस्ती। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रुधौली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना सोनहा पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे से संबंधित गैंग लीडर कृष्ण मणि पाण्डेय को गिरफ्तार किया है।
थाना रुधौली पुलिस ने 28 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे अम्वरपुर चौराहा, कस्बा गौर जनपद बस्ती से अभियुक्त कृष्ण मणि पाण्डेय पुत्र जगदीश (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम विशुनपुर, थाना गौर जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोनहा पर मु0अ0सं0 183/25 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अंतर्जनपदीय जिलों में मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेचने का काम करता था, जिससे अवैध रूप से आर्थिक लाभ प्राप्त करता था। गैंग का एक अन्य सदस्य इस समय जेल में निरुद्ध है। गिरफ्तार अभियुक्त पर चोरी सहित अन्य कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय बस्ती रवाना कर दिया।

No comments:
Post a Comment