बस्ती। नवागत जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना ने बुधवार की सुबह प्रसिद्ध बाबा श्री भदेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने जिले की सुख-समृद्धि, उन्नति और शांति की कामना की।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला धार्मिक कार्यक्रम रहा। मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक और रश्मि यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment